UP BJP Candidates List : 107 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट में 44 पिछड़े, ओबीसी सियासत की धार कुंद करने को बीजेपी का दांव

90


UP BJP Candidates List : 107 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट में 44 पिछड़े, ओबीसी सियासत की धार कुंद करने को बीजेपी का दांव

हाइलाइट्स

  • बीजेपी ने जारी की यूपी चुनाव के लिए 107 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट
  • विपक्ष के पिछड़ा विरोधी होने के आरोपों का जवाब है यह सूची
  • लिस्‍ट में 44 कैंडिडेट्स ओबीसी समुदाय के, अगड़ी जाति के 43
  • अनुसूचित जाति के 19 नेताओं केा मिला टिकट: बीजेपी लिस्‍ट

नई दिल्‍ली
बीजेपी ने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्‍ट जारी कर दी है। लिस्‍ट में समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से पिछड़ा विरोधी होने के लगाए जा रहे आरोपों की धार को कुंद करने की कोशिश दिख रही है। ‘मंडल’ राजनीति का एक अलग खाका पेश करते हुए 107 उम्मीदवारों की पहली सूची में बीजेपी ने सर्वाधिक प्रतिनिधित्व पिछड़ों को प्रदान किया। साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विरोधी दलों के गठबंधन की काट के लिए जाट नेताओं पर भरपूर भरोसा जताया गया।सपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साथ गठबंधन किया है।

योगी को गोरखपुर से क्‍यों उतारा?
भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी लेकिन पार्टी ने उन्हें गोरखपुर से चुनाव मैदान में उतार दिया। पार्टी के इस फैसले को आगामी चुनाव को ‘मंडल बनाम कमंडल’ बनाने की विरोधी दलों की कोशिशों से भाजपा की सावधानी बरतने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा हिन्दुत्व की राजनीति को धार देती रही है लेकिन इसके साथ ही उसने केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और राजनीतिक नेतृत्व के जरिए बड़ी संख्या में ओबीसी और दलित मतदाताओं को पक्ष में करने के लिए काम किया है।

Yogi Adityanath के Gorakhpur से Election लड़ने पर Akhilesh Yadav का तंज- BJP ने घर भेज दिया

पिछले कुछ चुनावों में भाजपा के हाथों लगातार पराजय का सामना कर चुके सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी संख्या में राज्य की सत्ताधारी पार्टी के ओबीसी नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराने में सफलता हासिल की है। ऐसे चेहरों में सबसे प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं। ऐसा करके अखिलेश ने मुस्लिम-यादव समीकरण से बाहर निकल कर अपनी पार्टी का सामाजिक दायरा बढाने की कोशिश भी की है।

UP Elections: सहारनपुर में जातीय समीकरणों के आधार पर भाजपा ने दिए टिकट, हाल ही में कांग्रेस से BJP में आए नरेश सैनी को भी मिला टिकट
स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा जितने भी भाजपा के नेता पिछले दिनों पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं, लगभग सभी ने सत्ताधारी दल को पिछड़ा व दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। बड़ी संख्या में भाजपा विधायकों के पार्टी छोड़ने और समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर प्रधान ने कहा कि उनकी पार्टी बड़ी है और लोग आते-जाते रहते हैं लेकिन चुनाव में मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता, केंद्र व राज्य सरकार का प्रदर्शन और उनके द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं हैं।

यह पूछे जाने पर कि पार्टी ने किस जाति के कितने नेताओं को टिकट दिया है, इसके जवाब में प्रधान ने कहा कि यदि आप सूची पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि यह सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी है। उन्होंने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में योगी आदित्यनाथ ने राज्य को कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी और संवेदनशील सरकार दी है, उन्होंने राज्य को भ्रष्टाचार और दंगामुक्त किया है। उन्होंने चुनावों में भाजपा गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने और 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया।

navbharat times -UP Election: वेस्ट यूपी की वो सीट जिसने दिए कई सियासी धुरंधर, लेकिन कोई भी नहीं कर सका एकछत्र राज
बीजेपी की लिस्‍ट का जातिगत समीकरण क्‍या है?
पहले दो चरणों में जिन इलाकों में मतदान होना है, वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जाट बाहुल्य वाला इलाका है। केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर से अधिक समय तक चले आंदोलन में इस क्षेत्र के जाटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने जाट समुदाय के 16 किसानों को भी टिकट दिया है। ऐसा करके पार्टी ने भरोसा जताया है कि उसे जाटों का वोट मिलेगा। भाजपा द्वारा बड़ी संख्या में जाटों को टिकट दिए जाने के पीछे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा और रालोद गठबंधन द्वारा बड़ी संख्या में मुस्लिमों को उम्मीदवार बनाया जाना माना जा रहा है।

Yogi Adityanath: पर्चा तो भरना फॉरमेल्टी है… बाबा की जीत पक्की है- बोले लोग

भाजपा ने अपनी पहली सूची में एक भी मुसलमान को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है। उसकी पहली सूची में गुर्जर समुदाय से सात, लोध समाज से छह और सैनी समाज से पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पार्टी ने अन्य पिछड़े वर्ग के अन्य नेताओं को भी टिकट दिया है। भाजपा की पहली सूची में 19 दलितों को टिकट दिया है और इनमें से 13 जाटव हैं। राज्य की पूरी दलित आबादी में आधी आबादी जाटवों की है, जो लंबे समय तक बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा वोट बैंक रहा है। इतनी संख्या में जाटवों को भाजपा द्वारा टिकट दिए जाने को बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की उसकी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कभी बसपा बड़ी संख्या में सीटें जीतती थी।

navbharat times -Rallies Ban: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में 22 जनवरी तक चुनावी रैली पर रोक, चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन
पार्टी ने जिन 43 सीटों पर सामान्य जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है, भाजपा सूत्रों के मुताबिक उनमें 18 राजपूत, 10 ब्राह्मण और आठ वैश्य समुदाय से हैं। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा।

BJP Candidate List: यूपी में बीजेपी दर्ज करेगी प्रचंड जीत, पहली लिस्ट जारी होने के बाद ब्रजेश पाठक का दावा, देखें वीड‍ियो

उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को अकेले 312 और उसके सहयोगियों को 13 सीटों पर जीत मिली थी। सत्ता गंवाकर प्रमुख विपक्षी दल बनी समाजवादी पार्टी सिर्फ 47 सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी।

BJP-UP



Source link