महंगाई के कुछ ऐसे है हाल।

548
महंगाई के कुछ ऐसे है हाल।

बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिलता है। महंगाई बुनियादी चीज़ों पर जब बढ़ती है तब लोगों के लिए मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाती है। महंगाई का कुछ ऐसा ही हाल रहा पिछले महीने से अब तक। बुनियादी चीज़ों की कीमतों के स्तर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला।
इस सप्ताह भी चावल की कीमतों में वृद्धि जारी रही। सरसों तेल और टमाटर के भाव भी बढ़े है। जबकि, चना दाल को छोड़ कर अन्य दालों की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली।

दिल्ली के नए बाजार, लॉरेंस रोड और आजादपुर थोक मंडी के भाव कुछ ऐसे रहे-
अनाज की बात करे तो, दालों में अरहर दाल का आज का दाम ₹47-48 है जो कि पिछले सप्ताह ₹47-49 था और पिछले महीने ₹50-51 था।
इसी तरह मसूर दाल की कीमतों में कुछ ऐसा उतार चढ़ाव देखने को मिला, आज का दाम ₹46-47, पिछले हफ्ते ₹45-46 और पिछले महीने ₹48-49 था।
चना दाल में काफी फर्क देखने को मिला जिसका आज का दाम ₹62 है, पिछले हफ्ते ₹63 रहा जो कि पिछले महीने ₹65-66 दर्ज हुआ है।
चावल का आज का दाम ₹32.50 जो कि पिछले हफ्ते ₹30-31 था और पिछले महीने चावलों के दाम ₹29.50 था।
गेहूं की भी बात करे तो कीमतों में ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला। गेहूं के आज का दाम ₹17.55 है जो कि पिछले हफ्ते ₹17.40 और पिछले महीने ₹17.30 था।
तेल के दामों में वृद्धि देखने को मिली, तेल के आज के दाम ₹71.50 है जो कि पिछले हफ्ते ₹70 था और पिछले महीने ₹69.80 था।
चीनी के दामों में कोई ख़ास अंतर देखने को नहीं मिला। चीनी के आज के दाम ₹36.30 है और यह दाम पिछले हफ्ते भी ₹36.90 था और पिछले महीने ₹36.86 था।

सब्जियों के दामों कि बात करे तो टमाटर के दामों में वृद्धि देखने को मिली।
जहां आलू के दाम आज ₹4 है वही पिछले हफ्ते और महीने में दाम समान ही रहे। प्याज के दामों का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा। प्याज के दाम पिछले महीने ₹7.50 था जो कि पिछले हफ्ते 5 रहे और आज के दाम भी ₹5 है।
टमाटर के दामों में काफी वृद्धि देखने को मिली, टमाटर के दाम पिछले महीने ₹4 थे, पिछले हफ्ते ₹7 हुए और आज टमाटर के दाम ₹9 है।