UP Election 2022: ना ना करते हुए धर्म सिंह भी भाजपा से चल दिए, 48 घंटे पहले ही कही थी यह बात

211
UP Election 2022: ना ना करते हुए धर्म सिंह भी भाजपा से चल दिए, 48 घंटे पहले ही कही थी यह बात

UP Election 2022: ना ना करते हुए धर्म सिंह भी भाजपा से चल दिए, 48 घंटे पहले ही कही थी यह बात

योगी कैबिनेट के एक और मंत्री धर्म सिंह सैनी ने गुरुवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। 48 घंटे के भीतर सरकार का साथ छोड़ने वाले वह तीसरे मंत्री हैं। धर्म सिंह से पहले श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और वन मंत्री दारा सिंह चौहान भी नाता तोड़ चुके हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद धर्म सिंह सैनी ने मीडिया में अपनी इस्तीफे को लेकर आई खबरों को नकारा था।

स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान ने इस्तीफे में जिन बातों का जिक्र किया है, उन्हें ही धर्म सिंह ने भी दोहराया है। योगी सरकार में आयुष खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग में राज्य मंत्री रहे सैनी ने लिखा, ”मैंने पूरे मनोयोग के साथ उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया। लेकिन जिन अपेक्षाओं के साथ दलितों, पिछड़ों, किसानों, शिक्षित, बेरोजगारों, छोटे एवं मध्य श्रेणी के व्यापारियों ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का काम किया, उनकी और उनके प्रतिनिधियों के प्रति लगातार हो रही उपेक्षामत्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।”

धर्म ने कहा था- भाजपा में हूं और रहूंगा
धर्म सिंह सैनी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद मीडिया में आई खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि वह बीजेपी से नहीं इस्तीफा देंगे। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा, ”मौर्या जी मेरे बड़े भाई हैं और रहेंगे। लेकिन उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। ना मेरी उनसे कोई बात हुई है। मुझे चैनलों से जानकारी मिली है कि उन्होंने संभवत: मेरा भी नाम इस्तीफा देने वालों और सपा में जाने वालों में दिया है। उन्होंने यह गलत किया है। यह मेरी जनकारी के बगैर उन्होंने नाम दिया है। मैं भारतीय जनता पार्टी में हूं और भारतीय जनता पार्टी में ही रहूंगा।”

स्वामी-दारा के अंदाज में ही इस्तीफा देते हुए अखिलेश संग आई तस्वीर
धर्म सिंह सैनी का इस्तीफा भी ठीक उसी तरह हुआ है जिस तरह पिछले दो दिनों में स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान का देखा गया। ना सिर्फ सैनी ने स्वामी और दारा वाली वजहें बताईं, बल्कि बीजेपी छोड़ने के ऐलान के तुरंत बाद अखिलेश यादव संग तस्वीर सामने आ गई। सपा अध्यक्ष ने अपने ट्विटर हैंडल से सैनी संग तस्वीर शेयर करते हुए सपा में उनका स्वागत किया।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc

Source link