यहां निकली हैं बंपर भर्तियां, 12वीं पास करें आवेदन

250

सरकारी नौकरी का सपना बुन रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर सहायक के अनेक पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 20 जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कुल 1186 पदों पर भर्तियां होनी है।

UPSSSC Recruitment 1 -

शैक्षिक योग्यता :

उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

आयु सीमा:


उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक पदों के अनुसार निर्धारित है।

आवेदन शुल्क:

सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 185 रुपये। 

एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 95 रुपये।

पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये।

आवेदन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले फोटो और हस्ताक्षर की डिजिटल कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें और शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र जमा करें। आवेदन करने के बाद फॉर्म का प्रिंट लेना बिल्कुल न भूलें। अभ्यर्थी अंतिम रूप से आवेदन पत्र जमा करने के बाद सिर्फ एक ही बार आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट पर आधारित होगा।