गुजरात चुनाव : वडोदरा-महसाणा और आणंद में हिंसा और आगजनी, कई घायल

644
गुजरात चुनाव : वडोदरा-महसाणा और आणंद में हिंसा और आगजनी, कई घायल

गुजरात चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान कई जगह हिंसा और आगजनी का मामला सामने आया है। वडोदरा और मेहसाणा में दो गुटों के बीच जमकर टकराव हुआ।

Gujrat incident -

मेहसाणा जिले में विसनगर के हसनपुर गांव के मतदान केन्द्र पर मतदान के दौरान दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। दोनों ओर से हुए पत्थरबाजी हुई जिसमें कई लोग जख्मी हुए और पास खड़ी बाइक और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।

दूसरा मामला वडोदरा जिले की सावली तहसील के वांकनेर गांव में भी दो गुटों ने जमकर बवाल किया। टकराव की स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को खासा मसक्त करना पड़ा। यहां भी एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया है। हिंसा के कारण मतदान प्रक्रिया को आधे घंटे तक रोकना पड़ा।

पुलिस के मुताबिक हालात पर काबू पा लिया गया है। अब स्थिति सामान्य बनी हुई है। ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिंसा करने वाले लोगों के साथ सख्ती बरतते हुए हिंसक जगहों पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी है।