Virat On Rahane-Pujara Selection: अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा पर विराट कोहली बोले- ये मेरा काम नहीं, सिलेक्टर्स से पूछो

41


Virat On Rahane-Pujara Selection: अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा पर विराट कोहली बोले- ये मेरा काम नहीं, सिलेक्टर्स से पूछो

केपटाउन
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के सिलेक्शन पर सवाल उठा रहा था, लेकिन उन्हें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में भी सपोर्ट किया। इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों को सभी तीनों टेस्ट में खिलाया गया। हालांकि, वे उम्मीदों पर एक बार फिर खरा नहीं उतरे। जब भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट 7 विकेट से गंवा दिया तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए विराट कोहली से इन दोनों के सिलेक्शन पर सवाल पूछा गया।

इस पर विराट कोहली ने कहा, ‘अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के भविष्य के बारे में नहीं जानता, लेकिन अगर वे टीम में चुने जाते हैं तो मैं उनका सपोर्ट करता रहूंगा। उन्होंने जो वर्षों से टीम इंडिया के लिए किया है वह शानदार है। उन्होंने दूसरे टेस्ट में अच्छी साझेदारी की, जिसकी वजह से भारत फाइट कर पाया था। रही बात सिलेक्शन की तो वह मेरे हाथ में नहीं है। वह सिलेक्टर्स का काम है।’

‘आईसीसी करे विराट कोहली को सस्पेंड’, भारतीय कप्तान के व्यवहार से खफा माइकल वॉन
उल्लेखनीय है कि दोनों ही बल्लेबाज पिछले दो सालों से शतक नहीं बना पाए हैं। मौजूदा सीरीज की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा ने 20.67 की औसत से 124 रन और अजिंक्य रहाणे ने 22.67 की औसत से 136 रन बनाए। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी पर तरजीह दी गई थी। बता दें कि 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने महज 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

navbharat times -Virat Kohli News: मैदान पर आपा खोना पड़ सकता है विराट कोहली को भारी, लगेगा बैन?
दूसरी ओर, हार के कारणों को गिवाते हुए विराट कोहल ने माना कि टीम इंडिया खराब बैटिंग की वजह से दोनों मैच हारी। उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी में बेहतर न करने के कारण हम सीरीज में पीछे रहे। इसके अलावा किसी और बारे में नहीं कह सकता, क्योंकि लोग उनकी ऊंचाई, गति और उछाल के बारे में बात करते हैं, जो सभी मैचों में वे विकेटों से अधिक लाभ प्राप्त करने में सक्षम थे।’

navbharat times -‘विवाद खड़ा करने में दिलचस्पी नहीं है’ – साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में DRS विवाद पर बोले विराट कोहली
उन्होंने आगे कहा, ‘उन्होंने हमें गलतियां करने के लिए काफी देर तक दबाव डाला। यह उनके लिए परिस्थितियों की समझ है जिसे वे अच्छी तरह से जानते हैं। हमें अपनी बल्लेबाजी बेहतर करना होगा, क्योंकि इस तरह से ऑलआउट होना सही नहीं है।’

Virat On Rahane-Pujara Selection: अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा पर विराट कोहली बोले- ये मेरा काम नहीं, सिलेक्टर्स से पूछो

Virat On Rahane-Pujara Selection: अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा पर विराट कोहली बोले- ये मेरा काम नहीं, सिलेक्टर्स से पूछो



Source link