Watch Video: चीनी सैनिकों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के समर्थन में ऐसे बजाई ताली, याद आई किम जोंग उन की तानाशाही

384
Watch Video: चीनी सैनिकों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के समर्थन में ऐसे बजाई ताली, याद आई किम जोंग उन की तानाशाही

Watch Video: चीनी सैनिकों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के समर्थन में ऐसे बजाई ताली, याद आई किम जोंग उन की तानाशाही

पेइचिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तुलना कई बार तानाशाहों से की जा चुकी है। अब उनका एक ताजा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों को उनके दोस्त और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तानाशाही याद आ गई है। दरअसल, शी के स्वागत में जिस तरह सैनिक तालियां बजाते दिखे हैं, उसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं।

जर्नलिस्ट @aadilbrar ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें शी जिनपिंग के लिए पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैन्य अधिकारी एक लय में ताली बजाते दिख रहे हैं। इसे देखकर लगता है जैसे उन्होंने अनुशासन के साथ इसके लिए प्रैक्टिस की हो। वे काफी देर तक एक ही तरह से एक साथ ताली बजाते रहते हैं जो देखने में अजीब भी लगता है।

इस वीडियो ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के एक वीडियो की याद दिला दी है। उसमें किम जोंग एक हॉल में दाखिल होते हैं और उनके अधिकारी खड़े रहकर इसी तरह एक ताल में ताली बजाते रहते हैं। थोड़ी देर किम भी उनके साथ ताली बजाते हैं और फिर बैठ जाते हैं लेकिन उनके अधिकारी जारी रखते हैं। वे भी ऐसे ही लग रहे थे जैसे इसके लिए काफी प्रैक्टिस की हो।

किम जोंग के खौफनाक नियम
किम जोंग के कड़े नियमों की भी सारी दुनिया में चर्चा रहती है। पश्चिमी सभ्यता को देश में बर्दाश्त न करने वाले किम ने अब दक्षिण कोरिया के संगीत, भाषा, हेयरस्टाइल और कपड़ों के फैशन तक के खिलाफ नियम लागू कर दिए हैं जिन्हें तोड़ने में मौत की सजा भी हो सकती है। कुछ दिन पहले एक शख्स को विदेशी रेडियो सुनने के आरोप में मार दिया गया था।

Kim Jong Un: उत्‍तर कोर‍ियाई तानाशाह किम जोंग उन का सनकी आदेश, जीन्‍स पहनी, विदेशी फिल्‍में देखी तो मौत की सजा
क्रूर शासक से जिनपिंग की तुलना
वहींं, शी जिनपिंग की तुलना भी चीन के पहले क्रूर शासक चिन शी ह्वांग से की जाती रही है। ह्वांग ने चीन को एक भाषा, एक मुद्रा और एक व्यवस्था के जरिए सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से जोड़ने के बाद अपने शहरों को दुश्मनों से बचाने के लिए ग्रेट वॉल ऑफ चाइना का निर्माण शुरू किया था। अब जिस तरह चीन भारत में कभी लद्दाख, कभी सिक्कम पर नजरें गड़ाता है, कभी साउथ चाइना सी में अमेरिका से तो कभी सेंकाकू टापू के लिए जापान से उलझता है, उससे सवाल उठता है कि जिनपिंग कहीं देश को चिन ह्वांग की राह पर तो नहीं ले जा रहे।

यह भी पढ़ें: राम को भगवान किसने बनाया ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link