WB Election: बर्धमान में Mamata Banerjee पर PM Modi का निशाना, कहा- खेला करने वालों के साथ हो गया खेला

369
WB Election: बर्धमान में Mamata Banerjee पर PM Modi का निशाना, कहा- खेला करने वालों के साथ हो गया खेला

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) को लेकर बर्धमान के तलित साई सेंटर में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने चार चरण के चुनाव में दीदी (Mamata Banerjee) के प्लान को फेल कर दिया है और अब उनकी पारी खत्म हो चुकी है.

आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ: पीएम मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘बर्धमान की 2 चीजें बहुत  मशहूर हैं। एक तो चावल और दूसरा मिहिदाना. आपकी बोली, आपका व्यवहार, यहां का खान-पान हर चीज में भरपूर मिठास है.’ उन्होंने कहा, ‘दीदी की कड़वाहट, उनका क्रोध, उनकी बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है. जानते हैं क्यों? मैं बताता हूं. क्योंकि बंगाल में हुए आधे चुनावों में आपने टीएमसी को पूरा साफ कर दिया है. यानि आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ.’

खेला करने वालों के साथ हो गया खेला: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘चार चरणों के चुनाव में बंगाल की जागरूक जनता ने इतने चौके-छक्के मारे कि भाजपा की सीटों की सेंचुरी हो गई है. जो आपके साथ खेला करने की सोच रहे थें, उन्हीं के साथ खेला हो गया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दीदी को ये भी मालूम है कि एक बार बंगाल से कांग्रेस गई तो कभी वापस नहीं आई. वामपंथी वाले, लेफ्ट वाले गए वापस नहीं आएं. दीदी, आप भी एक बार गई तो कभी वापस नहीं आएंगी.’

यह भी पढ़े: देश की अखंडता बनाए रखने में राज्यपाल के पद का महत्व

बंगाल की जनता ने दीदी का प्लान फेल किया: पीएम

पीएम मोदी ने कहा, ‘एक तो नंदीग्राम में बंगाल के लोगों ने दीदी को क्लीन बोल्ड कर दिया. यानि बंगाल में दीदी की पारी समाप्त हो चुकी है. दूसरा, बंगाल के लोगों ने दीदी का बहुत बड़ा प्लान फेल कर दिया. दीदी तैयारी करके बैठी थीं कि पार्टी की कप्तानी भाइपो को सौंपेंगी, लेकिन दीदी का ये खेला भी जनता ने समय रहते समझ लिया. इसलिए दीदी का सारा खैला धरा का धरा रह गया. और तीसरा, दीदी की पूरी टीम को ही बंगाल के लोगों ने मैदान से बाहर जाने को कह दिया है. अब दीदी बंगाल के लोगों से गुस्सा तो होंगी ही.

Source link