पतंजलि की तुलसी घनवटी दवा के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

1897
पतंजलि की तुलसी घनवटी दवा के फायदे और नुकसान क्या हैं ?
पतंजलि की तुलसी घनवटी दवा के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

पतंजलि की तुलसी घनवटी दवा के फायदे और नुकसान क्या हैं ? ( What are the advantages and disadvantages of Patanjali’s Tulsi Ghanvati medicine? )

पतंजलि आयुर्वेद की दवाओं के लिए एक बड़ा ब्रांड बन चुका है. पंतजलि का एक प्रोडक्ट आता है Patanjali तुलसी घनवटी . इस दवा के बारे में आपने सुना हो और आप ये नहीं जानते कि यह दवा क्यों प्रयोग की जाती है या फिर इसको प्रयोग करने से हमें क्या फायदा होगा. इसके साथ ही अगर आप यह भी जानना चाहते हैं कि इसको प्रय़ोग करने की विधि क्या है, तो आपको इस पोस्ट में आपके सभी सवालों के जवाब मिल जाएगें. 

download 17 -
पतंजलि तुलसी घनवटी

पतंजलि तुलसी घनवटी दवा के फायदें-     

यह एक आयुर्वेदिक दवा है. इसका प्रयोग मुख्य रूप से खांसी के इलाज के लिए किया जाता है. इसके साथ ही इसके प्रयोग से सर्दी जुखाम , कफ , बुखार इत्यादी में भी फायदा होता है. आयुर्वेद में तुलसी का बहुत महत्व होता है. तुलसी एक बहुत ही गुणकारी पौधा होता है. जिसकी हिंदू धर्म में पूजा भी की जाती है.

images 5 2 -
पतंजलि तुलसी घनवटी

दवा की खुराक-

पतंजलि तुलसी घनवटी की खुराक की बात करें, तो इसकी एक गोली दिन में दो बार सुबह और शाम प्रयोग की जाती है. यह दवा खाना खाने के बाद ली जाती है. यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली पतंजलि तुलसी घनवटी की खुराक है. ध्यान दें कि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है. इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर पतंजलि तुलसी घनवटी की खुराक अलग हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: Patanjali Divya Orthogrit दवा का प्रयोग और इसके नुकसान क्या हैं ?

अगर पतंजलि तुलसी घनवटी दवा से होने वाले नुकसान की बात करें, तो अभी तक इसके विषय में चिकित्सा साहित्य में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन जब भी किसी दवा का प्रय़ोग करें, तो हमेशा चिकित्सक या किसी विशेषज्ञयों से संपर्क कर सलाह मशवरा जरूर करें. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.