केदारनाथ मंदिर में भीम शिला का क्या महत्व है?

1676

केदारनाथ मंदिर हिन्दू धर्म में एक विशेष स्थान रखता है। लाखों लोग भगवान शिव की अराधना करने के लिए इस धाम में आते है और भगवन शिव कि अत्यंत कृपा पाते है। जैसा की आप सब जानते है कि 16 जून 2013 को एक भीषण बाढ़ आई थी।

f 1493629964 -

जून में भारी बारिश के दौरान वहां बादल फटे थे और कहते हैं कि केदारनाथ मंदिर से 5 किलोमीटर ऊपर चौराबाड़ी ग्लेशियर के पास एक झील बन गई थी जिसके टूटने से उसका पानी तेजी से नीचे की और आया और यह एक प्रलय में तब्दील हो गया।

f 1493874312 -

ऐसा माना जाता है जब भयानक प्रलय ने केदारनाथ को घेरा लिया था तो भीमशिला ने इस भयानक त्रादि के दौरान बाबा केदारनाथ धाम ज्योतिर्लिंग मन्दिर की महाप्रलय से रक्षा की थी। तो वहीं अब इस भीमशिला को पूजनीय बना दिया और आज इसकी भी पूजा होती है। आपको बता दे की बाढ़ के दौरान यह भीमशिला चट्टान की तरह केदारनाथ की मदिर की सुरक्षा की थी।

यह भी पढ़ें : हनुमान जी के मंदिर में किस दिन नारियल चढ़ाना होता है शुभ मंगलवार या शनिवार

पानी तथा उसके साथ आने वाले बड़े-बड़े पत्थरों को इसी शिला ने रोक कर केदारनाथ मंदिर की रक्षा की थी। भीमशिला की चौड़ाई मन्दिर की चौड़ाई के बिलकुल बराबर है। आज भी लोग इससे एक चम्तकार ही मानते है , इस चम्तकार की गाथा सुनकर आज भी लोग चकित रह जाते जाते है।