WhatsApp कर रहा है इन स्मार्टफोन्स से खत्म अपना सपोर्ट

341

31 दिसंबर 2019 से कुछ स्मार्टफोन्स में WhatsApp काम करना बंद कर देगा. हालांकि कंपनी ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया है और इसके बारें में पहले भी बताया गया था. अगर आप भी इन पुराने स्मार्टफोन में यूज कर रहे है तो आप अपग्रेड सकते है.

इन वर्जन के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स में WhatsApp का सपोर्ट बंद किया जा रहा है. Windows ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सभी स्मार्टफोन्स, iOS 8 या इससे नीचे के वर्जन वाले आईफओन या आईपैड, Android version 2.3.7 या इससे नीचे के वर्जन

अगर आपके पास इन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स हैं, तो आप इन्हें अपडेट कर लें. अगर आप फोन बदल रहे हैं, तो गूगल ड्राइव पर वॉट्सऐप चैट्स का बैकअप लें. अगर चाहें तो आप हर चैट्स में जा कर एक्स्पोर्ट करके इसे अपने जीमेल अकाउंट में सेव कर सकते हैं.

uytjujloip -

फेसबुक की कंपनी WhatsApp ने FAQ पेज अपडेट करके इसमें उन स्मार्टफोन्स के बारें में बताया जिनमें वॉट्सऐप का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. इनमें Android, iOS और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स हैं.

यह भी पढ़ें : इसरो ने जासूसी उपग्रह RISAT-2BR1 किया लॉन्च, बॉर्डर की निगरानी में मिलेगी मदद

Android 2.3.7 वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स या फिर इससे भी नीचे के वर्जन वाले फोन में वॉट्सऐप का सपोर्ट बंद किया जा रहा है. अगले साल यानी 2020 से यूजर्स इममें वॉट्सऐप यूज नहीं कर पाएंगे. इसमें कंपनी ने कहा कि इन फोन से यूजर्स वॉट्सऐप अकाउंट नहीं बना सकते हैं.