केंद्र सरकार की सेवाएं ग्रुप बी में कौन कौन सी नौकरी हैं ?

4269
बी ग्रुप नौकरी

केंद्र सरकार की सेवाएं ग्रुप बी में कौन कौन सी नौकरी हैं ?  ( Which are the jobs in Central Government Services Group B )

भारत एक बहुत बड़ा देश है. जिसको चलाने के लिए सरकार को विभिन्न प्रकार के कर्मचारियो और अधिकारियों की जरूरत होती है. ये कर्मचारी और अधिकारी सभी सरकारी विभागों में होते हैं. आमतौर पर आपने सुना होगा कि A , B , C  या D ग्रुप की नौकरी होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केंद्र सरकार की B की कौन कौन सी नौकरी हैं. अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में आपकों आपके इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.

unemployment 1591858701 -
Job

केंद्र सरकार ग्रुप बी की नौकरी-

केंद्र सरकार ग्रुप बी में 2 प्रकार की नौकरी होती है. जिनमें एक को राजपत्रिक अधिकारी ( Gazzated Officers ) तथा दूसरे को Non-Gazzated अधिकारी कहा जाता है. वह अधिकारी या लोकसेवक , जिसे राज्य स्तर पर या केंद्र शासित प्रदेशों में भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल की मुहर के तहत नियुक्त किया जाता है. जिसके भारतीय राजपत्र या राज्य सरकार के राजपत्र में सूचीबद्ध किया जाता और माना जाता है. वह ग्रुप बी राजपत्रित अधिकारी कहलाता है. अगर इनकी नियुक्ति की बात करें, तो इनकी नियुक्ति राज्य लोक सेवा आयोग या UPSC द्वारा की जाती है.

images 4 3 -
SSC CGL

केंद्र सरकार की सेवाएं ग्रुप बी में कौन कौन सी नौकरी-

केंद्र सरकार के सभी विभागों में ग्रुप बी की नौकरी होती हैं. अगर कुछ चुनिंदा विभागों में बी ग्रुप की नौकरियों की बात करें, तो उसमें राजपत्रित बी ग्रुप के अधिकारियों में – Junior Doctors in Government Hospitals , Section Officers , Circle inspector, Tahsildars , Drug Inspectors , Headmaster in Government High school , Assistant Executive Engineers, Block Development Officer, Income tax and revenue officers , Chief Pharmacists , Superintendent of Excise and customs, Officers in State Civil Services, JCOs in Armed Forces इत्यादी. इनके अलावा अगर Non-Gazzated अधिकारियों की बात करें, तो उसमें Junior Engineers in different departments , Income tax officers, Custom/Excise officers, Assistant Section Officers in various ministries ,Senior Pharmacists in the health department of governments इत्यादी.

यह भी पढ़ें: ITI करने के बाद कौन-सी सरकारी सरकारी नौकरी मिल सकती है?

SSC CGL के द्वारा भी होती है बी ग्रुप की भर्ती-

अगर आप बी ग्रुप से कोई नौकरी ज्वाइन करना चाहते हैं, तो इसके लिए प्रत्येक वर्ष SSC CGL की परीक्षा के आधार पर देश में बी ग्रुप के अनेंक पदों पर भर्ती की जाती है. इसके अलावा कई विभाग सीधी भर्ती भी निकालते हैं. जिसके द्वारा आप भी बी ग्रुप के अधिकारी बन सकते हैं.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.