विश्व में सबसे पहले किस देश ने कर्फ्यू लगाया था ?

813
curfew
curfew

विश्व में सबसे पहले किस देश ने कर्फ्यू लगाया था ? ( Which country first imposed curfew in the world? )

कर्फ्यू आमतौर पर सुना जाने वाला एक सामान्य शब्द है. किसी भी दंगे, लूटपाट या आपातकाल की स्थिति में प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगाया जाता है. अगर इसको लगाने के पीछे के कारण की बात करें, तो किसी भी आपातकाल की स्थिति में जब जरूरी हो जाता है कि स्थिति के नियंत्रण में आने तक लोगों का घर के अंदर रहना जरूरी है. ऐसी स्थिति में कर्फ्यू का प्रयोग किया जाता है. वर्तमान समय में प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले कर्फ्यू के पीछे विधि की ताकत होती है. इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है. लोगों के मन में इसको लेकर सवाल भी रहता है कि विश्व में सबसे पहले किस देश ने कर्फ्यू लगाया था. इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

download 6 -
कर्फ्यू

विश्व में किस देश ने सबसे पहले कर्फ्यू –

“कर्फ़्यू” का प्रारंभ इग्लैंड में विलियम द कांकरर द्वारा राजनीतिक दमन के लिए किया गया था. यद्यपि यह धारणा 16वीं शताब्दी से चल रही है, तथापि इसका कोई ऐतिहासिक आधार नहीं है. मध्यकालीन यूरोप में “कर्फ़्यू” एक प्रकार के नियंत्रण का साधन था जिसके द्वारा किसी निश्चित समय पर गिरजाघरों में घंटे बजाकर आग को बुझाया या दबा दिया जाता था. कर्फ़्यू का मूल उद्देश्य कदाचित् यूरोप जैसे शीतप्रधान महाद्वीप में अग्निकांडों को बचाना था जो असावधानीवश घरों में अग्नि को बिना बुझाए छोड़ देने के कारण घटित हो जाते थे.

download 8 -
कर्फ्यू

कर्फ़्यू क्या होता है ?

आमतौर पर कर्फ्यू बेहद गंभीर स्थिति में लगाया जाता है. कर्फ्यू के दौरान लोगों को अपने घरों से बाहर जाने की इजाजत नहीं होती. कर्फ्यू के दौरान स्कूल, कॉलेज, बाजार सब बंद रहते हैं. कर्फ्यू में छूट बहुत कम देर के लिए दी जाती है इसलिए कर्फ्यू के दौरान सिर्फ वही सेवा चालू रहती है, जो बेहद जरूरी हों. कर्फ्यू के तहत लोगों को हिदायत दी जाती है कि वे अपने घरों से बाहर सड़कों पर न निकलें. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले की गिरफ्तारी हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है. कर्फ्यू के दौरान बाजार और बैंक जैसी सेवा पर ताला लटका रहता है.

यह भी पढ़ें: विश्व में सबसे ज्यादा हवाई अड्डे किस देश में स्थित हैं ?

कोरोना महामारी के समय में भी ऐसी आपातकालिन स्थिति पैदा हुई जिसके कारण कई स्थानों पर कर्फ्यू लगाया गया था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जनता से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.