कौन सा नवरात्र अच्छे होते है चैत्र या शारदीय ?

260
कौन सा नवरात्र अच्छे होते है चैत्र या शारदीय Which Navratri is better Chaitra or Shardiya
कौन सा नवरात्र अच्छे होते है चैत्र या शारदीय Which Navratri is better Chaitra or Shardiya

कौन सा नवरात्र अच्छे होते है चैत्र या शारदीय ? ( Which Navratri is better Chaitra or Shardiya? )

हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व होता है. इनमें 9 दिनों तक मां शक्ति की विभिन्न रूपों में पूजा की जाती है. वर्ष में 4 बार नवरात्र आते हैं. लेकिन हम मुख्य तौर पर 2 को धूम धाम से मनाते हैं. जिनमें चैत्र तथा शारदीय को हम धूम धाम से मनाते हैं. नवरात्र का इतना महत्व होने के कारण ही इनसे संबंधित लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. ऐसा ही एक सवाल होता है कि कौन सा नवरात्र अच्छे होते हैं चैत्र या शारदीय. अगर आपके मन में भी यहीं सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

images 4 5 -
नवरात्र

कौन सा नवरात्र अच्छे होते है चैत्र या शारदीय-

नवरात्र वर्ष में 4 होते हैं. लेकिन चैत्र या शारदीय नवरात्र को हम बड़ी धूम धूमा से मनाते हैं. दोनों ही नवरात्र अच्छे होते हैं. नवरात्रों के दिन बहुत शुभ माने जाते हैं. इसलिए किसी भी नवरात्र को एक से अच्छा नहीं बता सकते हैं. लेकिन इस पर्व में सबसे ज्यादा महत्व अश्विन माह में आने वाले नवरात्र का होता है. इसमें शक्ति की साधना के साथ साथ उत्सव भी मनाया जाता है. माता की सजावट की जाती है तथा दशहरे पर बड़ी धूम धूमा से उसका विसर्जन भी किया जाता है. अश्विन माह में आने वाले नवरात्र का सबसे अधिक महत्व होता है. इसी कारण इसको महानवरात्र भी कहा जाता है.

download 4 4 -
नवरात्र

इस वर्ष अश्विन नवरात्रों की बात करें, तो 7 अक्टूबर को इनकी शुरूआत होगी तथा ये 15 अक्टूबर, 2021 तक चलेगें. इस साल घट स्‍थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06:17 से 10:11 तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त 11:46 से 12:32 तक रहेगा. जो लोग इन नौ दिनों के दौरान उपवास (Navratri Fast) रख रहे हैं, उनके लिए पारणा का मुहतू 15 अक्टूबर को शाम 06:22 मिनट के बाद होगा.

यह भी पढ़ें: क्या कुंभ राशि को सत्र 2021-22 में नया काम करना चाहिए ?

हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व होता है. इसमें 9 दिनों तक उपवास रखा जाता है. नवरात्र में तीन देवियों महालक्ष्मी , सरस्वती और महाकाली मां की अलग अलग रूपों में पूजा की जाती है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.