जानिए मंगलवार किन राशियों के लिए शुभ है

632
zodiac sign
जानिए मंगलवार किन राशियों के लिए शुभ है

मेष राशि
यह समय कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ नई चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए एवं और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ सम्बन्ध को बनाएं रखें आपके लिए बहुत ही उत्तम होगा. आप रिश्तों को प्राथमिकता देगें. खर्चा बढ़ सकता है. किसी भी चीज को खरिदने में जल्दी न करें. अपनों से अधिक अपेक्षाएं न रखें. अपनी वाणी और व्यवहार में मधुरता रखें. अपनी सेहत का खास ध्यान रखें. शुभ रंग सिल्वर और शुभ अंक 5 है.

वृषभ राशि
आप अपनी प्रतिबद्धताओं और काम के दबाव के कारण यात्रा नहीं कर पाएंगे. आर्थिक स्थिति ठिक ठाक रहेगी. स्थान में परिवर्तन हो सकता है. कार्य व्यापार में शुभता रहेगी. अगर प्रौद्योगिकी, कला या सामाजिक विज्ञान का कोई कोर्स कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत ही अच्छा है. आप अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. शुभ रंग गुलाबी और शुभ अंक 8 है.

मिथुन राशि
कार्यक्षेत्र में बेहतर परिणाम मिल सकते है. मान सम्मान और संपदा मिलेगा. व्यापार में सकारात्मकता बनी रहेगी. खर्चा न करें, बचत पर जोर दें. आपकी योजनाओं में गति आ सकती है. इस सप्ताहांत में आपके खर्च बढ़ सकते है. आपके रिश्तों के प्रति झुकाव बढ़ेगा. सेहत का खास ध्यान रखें. शुभ रंग लाल है और शुभ अंक 9 है.

कर्क राशि
आप समझदारी से सही कदम उठाएंगे और आपकी विनम्रता आपको दूसरों से अलग बनाएगी. भाग्योन्नति का अवसर बढ़ेंगा. महत्वपूर्ण कार्या में गति आ सकती है. संस्कार और संवाद से सभी को प्रभावित कर सकते है. परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. मनोरंजक यात्रा होगी.स्वास्थ्य स्तर अच्छा होगा. आपका शुभ रंग केसरी और शुभ अंक 7 है.

imgpsh fullsize anim 33 3 -

सिंह राशि
अधिकारियों से बहस विवाद करने और अपने अहम् के टकराव से बचें. अपनी गोपनीयता का ध्यान रखें. न्याय से संबंधित मामले अच्छे हो सकते हैं. अपने रिश्तों को सम्मान दें. धर्म आस्था विश्वास को बल मिलेगा. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि संभव है. परिवार में सभी का सहयोग मिलेगा. आपका शुभ रंग पीला और शुभ अंक 4 है.

कन्या राशि
समय आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी रहेगी और आप बिना किसी परेशानी के सभी खर्चों को पूरा करेंगे. नए लोगों से सतर्कता रखें. सेवा और सत्कार की भावना अपने मन में रखें. परिवार के लिए रूझान बढेगा जीवन साथी का सहयोग मिलेगा न्ययिक मामलों को अंदेखा न करें. सेहत ठीक रहेगा. शुभ रंग हरा है शुभ अंक 3 है.

तुला राशि
आपकी कड़ी मेहनत आपको फल प्रदान कर सकती है. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करोगें. स्वास्थ्य की अनदेखी न करें. अपनी सेहत का खास ध्यान रखें. दूसरों की सलाह का सम्मान करें. आवश्यक कार्या को पूरा कर लेने की कोशिश करें. आपका शुभ रंग नीला और शुभ अंक 7 है.

वृश्चिक राशि
कार्य व्यापार में उल्लेखनीय सफलता का संकेत मिल सकता है. प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर बने रहेगें. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्रेम और विश्वास बढ़ेंगे. कार्या में रुचि बढ़ेगी. अपनी सेहत का ध्यान रखें. आर्थिक पक्ष को बल मिलेगा. शुभ रंग सुनहरा शुभ अंक 3 है.

धनु राशि
परिवार में सुख सौख्य बनाए रखने की कोशिश करें. कार्य व्यापार में सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. कहीं यात्रा करने के योग है. दूरदेश जाना पड़ सकता है. मध्य में सफलता बेहतर रहेगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें क्योंकि आपको छोटी- मोटी बीमारियां हो सकती है. आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 2 है.

imgpsh fullsize anim 34 4 -

मकर राशि
चुनौतियों पर डट कर सामना करें. जरूरी कार्यों में अड़चन अनुभव कर सकते हैं. खानपान का ध्यान रखें. स्वास्थ्य से संबंधित कोई सलाह दें, तो अनदेखी न करें. आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधनी बरतें. परिवारवालों की सुने साथ ही सुख सुविधाओं पर फोकस रहेगा. शुभ रंग आसमानी और शुभ अंक 6 है.

कुंभ राशि
घरेलू जीवन में मधुरता बनाएं रखें. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. मूल्यवान वस्तु भवन एवं वाहन की खरीदी में रुचि ले सकते हैं. संसाधन बढ़ेंगे. आपका दिन आलस्य वाला बना रहेगा. उत्तरार्ध में जिद या फिर जल्दबाजी से बचें. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शुभ रंग केसरी और शुभ अंक 9 है.

यह भी पढ़ें : जानिए सोमवार किन राशियों के लिए शुभ है

मीन राशि
नए योजनाओं को गति देंगे. धर्म संस्कार और नियम पालन में भरोसा बढ़ेगा. सृजनात्मक गतिविधियों में आगे रहें सकते है. सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. अपके परिवारवाले आपको पूरा सहयोग करेगें. अकेले आगे बढ़ने की अपेक्षा सबको साथ लेकर चलने की सोच रखें. लेन देन में सतर्कता रखें. शुभ रंग जंगली शुभ अंक 1 है.