रुखसाना सुल्ताना कौन थी? सारा अली खान और संजय गांधी के साथ उनका क्या रिश्ता था?

3230
news
रुखसाना सुल्ताना कौन थी?सारा अली खान और संजय गांधी के साथ उनका क्या रिश्ता था?

सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने भी कुछ दिनों पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके बाद वे रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा में नजर आई। इन फिल्मों में अभिनय करने के बाद ही सारा अली खान करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने लगी है।सारा अली खान की खूबसूरती पर लाखों लोग फिदा है।

क्या आपको पता है कि सारा अली खान को यह खूबसूरती उनकी नानी से विरासत में मिली। सारा अली खान की मम्मी अमृता सिंह की मम्मी का नाम रुखसाना सुल्तान है। आज हम आपको सारा अली खान की नानी रुखसाना सुल्तान के बारे में बताने जा रहे हैं।रुखसाना सुल्तान की खूबसूरती को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह जाते थे। जब वे सड़कों पर निकलती थी तो लोग उन्हें देखकर डरने लगते थे।

politics
Sanjay Gandhi, addressing a meeting in June 1980.

यह भी पढ़ें : वो कौन सी फिल्म थी जिसमें माधुरी दीक्षित ने किस सीन दिया ?

लेकिन आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर खूबसूरत महिला से डर कैसा। तो हम आपको बता दें कि आपातकाल में नसबंदी कैंपेन चलाया गया था और रुखसाना सुल्तान उसका हिस्सा थी। संजय गांधी द्वारा यह कैंपेन 1975 से 1977 तक चला। उस दौरान देश में आपातकालीन लागू हुई थी।देश की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही थी, जिस कारण संजय गांधी ने यह सब किया और उन्होंने अपनी इस कैंपेन में रुखसाना सुल्तान को भी शामिल कर लिया।

political facts

यह दोनों पुरानी दिल्ली गए और वहां जाकर अपना कैंपेन चलाने लगे। इसी कारण लोग रुखसाना सुल्तान से डरने लगे क्योंकि उस वक्त जिन लोगों की उम्र 18 साल से 80 साल के बीच होती थी, उनकी नसबंदी कराई जाती थी। रुखसाना ने खुशवंत सिंह के भतीजे सविंदर सिंह से विवाह किया था।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. यह खबर इंटरनेट से ली गयी है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.