बांग्लादेश से सबक लेना चाहेगा पाकिस्तान अपने मैच में इंग्लैंड के खिलाफ

202
बांग्लादेश से सबक लेना चाहेगा पाकिस्तान अपने मैच में इंग्लैंड के खिलाफ

आज 3 जून को क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का मुक़ाबला मेजबान इंग्लैंड से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा जोकि इस वर्ल्ड कप का छठा मैच होगा। पाकिस्तान के लिए इस मैच में वापसी करना काफी मुश्किल होगा। मेजबान इंग्लैंड टीम फॉर्म में है और उसे अपनी घरेलू कंडीशन का भी लाभ मिलेगा। इससे पहले इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप के आगाज मैच में शिकस्त दी थी।

pakistan -

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप से पहले कुलदीप यादव ने धोनी और कोहली के बारे में कही इतनी बड़ी बात

वहीँ अगर पाकिस्तान की बात की जाए तो उसे वेस्टइंडीज ने बहुत बुरी तरह हराया था। पाकिस्तान की पुरी टीम 105 रन के स्कोर पर आलआउट हो गयी थी। वहीँ पाकिस्तान इस मैच में बांग्लादेश से कुछ सबक लेना चाहेगी। जिसने साउथ अफ्रीका के 21 रन से हराया। अगर गेंदबाज़ी की बात की जाए तो पाकिस्तान की गेंदबाज़ी शायद इस विश्वकप में सबसे अच्छी होगी लेकिन उसे अपनी बैटिंग में सुधार लाना होगा।

यह मैच नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में होगा।

टीम:

इंग्लैंड:
इयोन मोर्गन (c), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (wk), टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

पाकिस्तान:
सरफराज अहमद (c, wk), आसिफ अली, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, इमाम-उल-हक, शादाब खान, शोएब मलिक, वहाब रियाज, हारिस सोहेल, इमाद वसीम, फखर जमान