जानियें, कौन-सी है दुनिया की सबसे महंगी और लक्सरी कारें ?

1165

महंगा और शानदार गाडी रखने का शौक किसको नहीं होता, महंगी कारें न केवल यातायात का माध्यम है बल्कि समाज में अपना रूतबा बढ़ाने का जरिया भी बन गई है। महंगी कार रखने का शौक दुनिया में बहुत से लोगो का होता है बस कुछ ऐसे ही महंगी और शानदार कारो का शौक रखने वाले लोगो के लिए आज हम ऐसी वीडियो लाये जिसे देख वो बहुमूल्य और भव्य कार का सपना साकार कर सकते है। क्या है ऐसा जो इन कारो का बाकी सामान्य कारो से इतना अलग और ख़ास बनता है? इन महंगी आराम देने वाली मशीनों की एक एक चीज़ बड़ी तराश कर बनाई गई है और वीडियो देखकर आप जान पायंगे कि दुनिया की सबसे महंगी और लक्ज़री कार कौन सी है:

जेंवो एस टी 1 (Zenvo ST1)

कीमत : 7 करोड़ 94 लाख 90 हजार रुपए

हमारी लिस्ट स्टार्ट होती है शानदार कार ST1 से जो ज़ीलैण्ड, डेनमार्क में अस्सेम्ब्ल होती है | अपने 6.8 लीटर के 1,104 हॉर्स पॉवर का इंजन और 448 किलो/फीट के टार्क के साथ यह हमारी लिस्ट में दसवे नंबर पर है |

 ला फरारी

कीमत : 9 करोड़ 27 लाख 39 हजार रुपए

यह 950 हॉर्स पॉवर की शानदार और बेजोड़ कार इतनी प्रतिष्ठित और ख्यातिप्राप्त है जितना की इसका ब्रांड नाम ‘द फरारी’ | अपने 6.3 लीटर के 950 हॉर्स पॉवर इंजन के साथ इस शानदार गाडी का वजन 1,270 किलोग्राम है और यह किसी ड्रैगन के समान सिर्फ 3 सेकंड में ही 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है | इस कार की सिर्फ 499 यूनिट ही बनी थी और आप जितने समय में ‘मुझे फरारी चाहिए’ कहोगे, सिर्फ इतनी ही देर में यह सब फरारी बिक चुकी थी |

 पगनी हायरा

कीमत : 9 करोड़ 27 लाख 39 हजार रुपए

इस बेजोड़ गाडी का यह अजीब सा नाम इंका सभ्यता के हवा के देवता के नाम ‘हायरा’ पर है | इस गाडी का इंटीरियर बहुत ही बेहतरीन है और विशेष रूप से हाथो से तैयार किया जाता है तथा इस का इंजन भी 6.0 लीटर में 620 हॉर्स पॉवर का है | अगर यह गाडी सड़क पर उतरती है तो यकीन जानिए की इसके बराबर की कोई और गाडी उस सड़क पर नहीं होगी

एस्टन मार्टिन 1-77

कीमत : 9 करोड़ 27 लाख 39 हजार रुपए

9 करोड़ रुपए कम नहीं होते किसी कार को लेने के लिए लेकिन हमारी 7वे नंबर पर शामिल कार एस्टन मार्टिन के लिए सिर्फ इतने रुपए ही नहीं बल्कि अच्छी किस्मत का होना भी जरूरी है | दुनिया की सुपर कार में शामिल एस्टन कार की सिर्फ 77 यूनिट बनी थी जो सिर्फ बोलने से पहले ही बिक ही चुकी थी | यह कार इस लिस्ट की सबसे क्लासिक और हैण्डसम चार मानी जाती है | इसकी चेसी कार्बन मोनोफायबर की बनी हुई है और इसकी बॉडी अल्युमिनियम की बनी है जिसे हाथो से फाइनल टच दिया गया है | इसका इंजन 750 हॉर्स पॉवर का है जो सिर्फ 3.5 सेकंड में 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है |

 Koenigsegg One:1

कीमत : 13 करोड़ 24 लाख 84 हजार रुपए

आप 13 करोड़ में बहुत कुछ खरीद सकते हो और कुछ लोग तो शायद 13 करोड़ कमाने में ही पूरी जिंदगी निकाल देते है | वही कुछ लोग ऐसे भी है जो किसी को इतने रुपए में खरीदने को एक पागलपन/जूनून मानते है लेकिन यह कार किसी जूनून के बराबर ही है जो आपको पागलपन तक जूनून देती है | इस कार की बहुत ही कम यूनिट बनी है लेकिन जो भी बनी है वह बहुत ही बेहतरीन मशीने है जिसका इंजन 1,340 हॉर्स पॉवर का है और 273 मील प्रति घंटे की रफ़्तार आसानी से पकड़ सकता है जिसके कारण यह दुनिया की सबसे फ़ास्ट कारो में से एक है | इसके अलावा इसके ब्रेक सिस्टम दुनिया का सबसे एडवांस है |

 

बाकी कारों के बारे में जानने के लिए देखिये पूरी वीडियो और जानिये कोण सी है दुनिया की नंबर वन कार ।