गणेश जी पर चढ़ाएं ये पत्ते

2446

हिन्दू सभ्ताओं में सभी देवी देवताओं में से सबसे प्रथम पूज्य भगवान गणेश की महिमा से आप सब वाकिफ है। गज के मुख के कारण लोग इन्हे गजानन भी कहते है, एक दंत, बाल गणेशा, गजराज जैसे न जाने कितने नामो से भगवान गणेश लोगो के दिलो पर राज करते है । भगवान गणेश की आराधना हर घर में होती है मगर गणेश की आराधना करते हुए कुछ ख़ास बातों को ध्यान में रखना अनिवार्य है, जिनसे उनकी पूजा अर्चना के उद्देश्य की पूर्ती होती है और भक्तजनो को उनकी आराधना का फल अवश्य मिलता है, तो आइयें जानते है वो ख़ास बातें जो गणेश जी की आराधना करते हुए ध्यान में रखना जरूरी है।

गणेश को खुश करने के लिए विशेष रूप से दूब, फूल, लड्डू और मोदक चढ़ाने का विधान है. लेकिन भोलेनाथ के पुत्र की कृपा केवल पत्ते अर्पित करके भी पाई जा सकती है

  • उच्च पद प्राप्ति के लिए: ‘गणाधीशाय नमः’ कहकर भंगरैया का पत्ता अर्पित करें.
  • संतान प्राप्ति के लिए: ‘उमापुत्राय नमः’ कहकर बेलपत्र चढ़ाएं.
  • अच्छे स्वास्थ्य के लिए: ‘लम्बोदराय नमः’ कहकर बेर का पत्ता अर्पित करें.
  • कार्य की बाधा दूर करने के लिए: ‘वक्रतुण्डाय नमः’ कहकर सेम का पत्ता अर्पित करें.
  • सम्मान, यश के लिए: ‘चतुर्होत्रे नमः’ कहकर तेजपत्ता चढ़ाएं.
  • नौकरी के लिए’विकटाय नमः’ कहकर कनेर का पत्ता चढ़ाएं.
  • व्यवसाय में लाभ के लिए: ‘सिद्धिविनायकाय नमः’ कहकर केतकी का पत्ता अर्पित करें.
  • आर्थिक लाभ के लिए: ‘विनायकाय नमः’ कहकर आक का पत्ता चढ़ाएं
  • ह्रदय रोग में लाभ के लिए: ‘कपिलाय नमः’ कहकर अर्जुन का पत्ता अर्पित करें.
  • शनि की पीड़ा को शांत करने के लिए: ‘सुमुखाय नमः’ कहकर शमी का पत्ता अर्पित करें.