योगी बोले- विपक्ष 2014, 2017 में हारा और 2019 में भी हारेगा

244

लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा किया। उन्होंने लोकसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टियों की हार का दावा करते हुए कहा कि विपक्ष को 2014 के आम चुनाव में हार मिली थी, वे 2017 में भी हारे थे और वे 2019 के आम चुनाव में भी हारेंगे।

आम चुनाव के नतीजे 23 मई को आने हैं, लेकिन उससे पहले भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में विपक्ष की हार बड़ा दावा किया है। उन्होंने 2014 में हुए आम चुनाव, उत्तर प्रदेश में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि वे 2014, 2017 में हारे और 2019 में भी हारेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए और देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की हार नींव रख दी गई है। ये तमाम बातें योगी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहीं।

Yogi2 -

एक समाचार एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए लोकसभा में 272 सीटों की ज़रूरत होती है। सिर्फ़ भारतीय जनता पार्टी के पास ये क्षमता है। इस दौरान योगी ने  महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि 37-38 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले क्या प्रधानमंत्री बन सकते हैं।