आपका वॉट्सऐप है खतरे में, आपकी चैट दूसरे के फोन में भी खुल रही है

297

जिस वॉट्सऐप पर आप अपनी निजी बातों को शेयर कर देते है। आपकी वहीं वॉट्सऐप की चैट किसी दूसरे के फोन में भी खुल रही है। जो आपकी नीजी जानकारी को सार्वजनिक कर रहे है। अमेज़न की कर्मचारी ऐबी प्युलर के ट्वीट के मुताबिक मैसेजिंग सर्विस में एक बग पाया गया है। जिससे यूज़र्स की पूरी चैट दूसरे के फोन में खुल सकती है।

whatsapp 2 news4social -

शुक्रवार को Abby Fuller ने ट्विटर पर बताया कि जब उन्होंने नए फोन में WHATSAPP किया तो उसमें पिछले यूज़र के अकाउंट की पूरी चैट हिस्ट्री रिस्टोर हो गई. ऐबी का दावा है कि वॉट्सऐप लॉगइन करते ही जो भी ग्रुप या चैट उसके सामने ओपन हुए, वह उसके नहीं बल्कि उस यूज़र के थे जो उससे पहले ये SIM नंबर इस्तेमाल करता था. फ्युलर का कहना है कि रिस्टोर हुई Chats प्लेन टेक्स्ट के रूप में थी।